ब्यूरो : एन.के.मिश्र
बांदा -बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन में किसानों को खाद वितरण में आ रही अव्यवस्था, कालाबाजारी और किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में खाद की गंभीर किल्लत है। सहकारी समितियों और विक्रेताओं पर खाद उपलब्ध न होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। वहीं जो खाद बाजार में मिल रही है, वह खुलेआम अधिक दाम पर बेची जा रही है।
किसानों को खाद के लिए रात-रात भर लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है और इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। संगठन ने कहा कि समय पर खाद उपलब्ध न होने से बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है और इससे फसल उत्पादन व किसानों की आजीविका दोनों पर संकट खड़ा हो गया है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि—
खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
किसानों को निर्धारित दर पर समय से खाद गाँव-गाँव पहुँचाई जाए।
समितियों एवं विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सख्त दंड दिया जाए।
अभय जैन ने कहा कि यदि इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था न हो, इसके लिए खाद-बीज की समयबद्ध आपूर्ति की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।