Banda- ब्यूरो चीफ-एन.के.मिश्र
ग्राम पुलिस मित्र(GPM)बनने से,सूचना तंत्र मजबूत,अपराध पर अंकुश,शांति व्यवस्था दुरुस्त,युवाओं को प्रोत्साहन:- लक्ष्मी निवास मिश्र(ASP,बांदा)
बस स्टॉप,रेल्वे स्टेशन,होटल,मुख्य बाजार, संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी/चेकिंग की तैयारी पूर्ण।
बांदा-अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा एक नवीन पहल ग्राम पुलिस मित्र (GPM) का किया गया प्रारम्भ । प्रत्येक ग्राम से स्वच्छ छवि वाले 04 युवाओं को बनाया जायेगा ग्राम पुलिस मित्र । कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में ग्राम पुलिस मित्रों का लिया जायेगा सहयोग । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 22 जनवरी 2024 को ग्राम पुलिस मित्रों को किया जायेगा सम्मानित।
आगामी-दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्रद्धालुओं की सुविधा तथा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा प्रभावी कदम उठाए गए हैं। होटल,रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ के सहयोग से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार के रास्ते में भी हल्का इंचार्ज को निगरानी करने के आदेश जारी किए गए हैं। ग्रामीण अंचल में ग्राम पुलिस मित्र (GPM) जिनसे उस गांव बीट आरक्षी तथा हल्का प्रभारी निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे । ग्राम पुलिस मित्र गांव के विभिन्न प्रकार की सूचनाओं, धार्मिक कार्यक्रमों तथा मन्दिरों आदि में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद में दिनांक 14.01.2024 से 22.01.2024 तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये है । पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निरन्तर चेकिंग की जा रही है । श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए यातायात पुलिस को भी सक्रिय किया गया है ताकि यातायात के सम्बन्ध में कोई अवरोध ना उत्पन्न हो सके। शांति सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूर्ण कर,प्रभावी कदम उठाए जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।