• Fri. Jan 31st, 2025

Banda-जिला चिकित्सालय(पुरुष)बांदा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया:- डॉ एस एन मिश्र(सी एम एस,बांदा)

ByNK MISHRA

Oct 10, 2023

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला न्यायाधीश / सचिव सेवा विधिक प्राधिकरण श्रीमती अंजू कम्बोज ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

बांदा-दिंनाक 10 अक्टूबर 2023 को जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।

अपर जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने का मुख्य कारण लोगों के अंदर उत्पन्न होने वाले विभिन्न मानसिक रोगों से कैसे बचाव हो। यदि किसी के अंदर मानसिक कुंठा अत्यधिक गुस्सा है बहुत अकेलापन है तो वह काउंसलिंग एवं इलाज से ठीक हो सकता है।

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस0एन0 मिश्रा ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की ओर उठाया गया विशेष कदम है। लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रातः टहलने योग की क्रियाएं करना बहुत आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय आत्महत्या मानसिक रोग के अंतर्गत आने वाली गंभीर बीमारी बनता जा रहा है इससे बचाव के लिए काउंसलिंग की अत्यधिक आवश्यकता है साथ ही परिवार के लोगों को काउंसलिंग के माध्यम से स्वस्थ रखना अति आवश्यक है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जिला नोडल अधिकारी एम सी डी डॉ विजय केशरवानी ने बताया कि वर्ष में एक बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है जो 1982 से लगातार चल रहा इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करना है। डॉ रिजवाना हाशमी व् मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साइट्रिक त्रिभुवन नाथ, अनुपम त्रिपाठी,अशोक कुमार ने आए हुए मरीजों व विद्यार्थियों को फल वितरित किया।

जिला नोडल अधिकारी एम सी डी डॉ विजय केशरवानी ने केकेडी न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ बांदा पूरन राय को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बच्चों द्वारा पूर्व में ही पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बालिका विद्या मंदिर पैरामेडिकल कॉलेज एवं सहयोग आश्रम से बच्चों ने प्रतिभाग किया उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा इनाम वितरित किए गए। शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट निशांत मौर्य, काउंसलर लवलेश यादव, कुलसुम हाशमी चंद्रेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। योग शिक्षक नरेंद्र भूषण व नीलम वर्मा ने लोगों को योग के विषय में जानकारी दी। बालिका विद्या मंदिर से श्रीमती किरण जैन,पैरामेडिकल से शाहिदा खातून,डॉ जरीना,ज्ञान प्रकाश ने अपना सहयोग प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights